एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर अवैध धंधेबाजो के खिलाफ चलाये गये छापेमारी में 28 मार्च को सड़क किनारे खड़े मारुति ऑल्टो एलएक्स से 133.56 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो के सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में ईद, सरहुल एवं रामनवमी के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध जिला उत्पाद बल ने छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम में जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली में गुप्त सूचना के आधार पर सड़क किनारे खड़ी सिल्वर रंग के मारुति ऑल्टो एलएक्स वाहन क्रमांक-JH10AC/5939 की तलाशी ली गयी।
मामले में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंद्रपुरा महेश दास आदि उपस्थित थे।
54 total views, 4 views today