प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार सीएचसी द्वारा 10 दिसंबर को प्रखंड क्षेत्र के अंगवाली उत्तरी पंचायत के दो आंगनवाड़ी केंद्रों में कुल 130 वैक्सीन लगाए गये।
जानकारी के अनुसार अंगवाली मुस्लिम टोला के आंगनवाड़ी केंद्र में 70 एवं घासीटोला/काली मंदिर चौक में 60 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाया गया। दोनो केंद्रो में प्रथम व दूसरे डोज का वैक्सीन लगाए गये। दो सौ का लक्ष्य रखने के बावजूद मात्र 70 वेक्सिन बॉयल वापस कर दिया गया।
यहाँ स्वास्थ्य टीम में एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari), लक्ष्मी कुमारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर गौरव कुमार, मो तनवीर आलम, सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी, एनायत हुसैन, रियाज अहमद सहित आंगनवाड़ी सेविका संजू देवी व शकीला प्रवीण आदि शामिल थी।
229 total views, 1 views today