एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) का 3रा प्रखंड सम्मेलन समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के डॉ एलकेबीडी कॉलेज प्रांगण में 23 जुलाई को आयोजित किया गया। अध्यक्षता आइसा प्रखंड सचिव जितेंद्र कुमार साहनी तथा संचालन मो. जावेद किया।
इस अवसर पर बतौर पर्यवेक्षण कार्यालय सह सचिव दीपक यदुवंशी तथा जिला सचिव सुनील कुमार के उपस्थिति में 13 सदस्यी प्रखंड कमेटी चुनी गई। जिसमें सर्वसम्मति से मो. जावेद को अध्यक्ष एवं जुली कुमारी को सचिव चुना गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आइसा जिला प्रभारी कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब – मध्यमवर्गीय छात्रों को सस्ती शिक्षा और सम्मानजनक रोजगार देने का वादा कर आज नई शिक्षा नीति 2020 के जरिए गरीब मध्यवर्गीय छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि आज छात्रों को गोलबंद होकर आइसा के नेतृत्व में मजबूत आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है।
आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि बिहार जैसे पिछड़े राज्यों में राजभवन द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत 4 वर्षीय स्नातक कोर्स एवं सीबीसीएस लागू कर गरीब एवं मध्यम वर्गीय छात्रों के ऊपर फीस का भारी बोझ डाल दिया गया है। जिससे बिहार के छात्रों का उच्च शिक्षा में ड्रॉपआउट रेट बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि 4 वर्षीय स्नातक कोर्स एवं बेतहाशा फीस वृद्धि को राजभवन वापस ले तथा सामान्य स्कूल सिस्टम प्रणाली लागू करे।
सम्मेलन के पर्यवेक्षक दीपक यदुवंशी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की छात्रों की समस्या पर तत्पर रहने वाला छात्र संगठन आइसा का छात्रों, शिक्षा-कर्मचारियों में अपनी पहचान है। नई शिक्षा नीति के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए आगामी 27 जुलाई को समस्तीपुर जिला के हद में दलसिंहसराय में आयोजित 7वें जिला सम्मेलन एवं 9-10-11 अगस्त को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील आइसा कार्यकताओं से किया।
सम्मेलन को इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा एवं खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में मो. सदरे, लडडन अफरीदी इत्यादि उपस्थित थे। सम्मेलन के अंत में 13 सदस्यीय आइसा प्रखंड कमिटी का चुनाव किया गया।
जिसमें जुली कुमारी को सचिव, साबरीन तमन्ना, रहनुमा खातुन को सह सचिव, मो. जावेद को अध्यक्ष, वाहिद होदा को उपाध्यक्ष समेत बिलाल हसन, मो. तबारक, अमन कुमार, राजन कुमार, मो. शाहबाज, मो. सोनू, निक्की कुमारी को प्रखंड कमिटी सदस्य चुना गया।
297 total views, 2 views today