धूमधाम से अक्षरदेव महाराज का 12वाँ जन्मदिवस मनाया गया

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district); के उपनगर चास स्थित बहादुरपुर के सद्गुरु सदाफल देव आदर्श गौशाला परिसर में 25 फरवरी को सद्गुरु उत्तराधिकारी विज्ञानदेव के ज्येष्ठ आत्मज अक्षरदेव का 12वाँ जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे बच्चों को उपहार स्वरूप पाठ्य पुस्तक, कॉपी, कलम, स्कूल बैग इत्यादि का वितरण किया गया।

जानकारी के अनुसार इस वर्ष अक्षरदेव के जन्मोत्सव के अवसर पर देश के 130 स्थानों एवं विश्व के अनेक स्थानों पर ‘अक्षर फाउंडेशन’ एवं ‘स्वर्वेद महा मंदिर ट्रस्ट’ के संयुक्त तत्वावधान में हजारों जरूरतमंद बच्चों को उपहार स्वरूप अध्ययन सामग्री वितरित किया गया।

अक्षर फाउंडेशन अंतर्राष्ट्रीय सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की मातृशक्ति द्वारा संचालित सेवा संगठन है, जो बाल कल्याण की दिशा में कार्यरत है। 25 फरवरी को हर वर्ष देश भर में हजारों जरुरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री आदि उपहार वितरित किए जाते हैं।

इसी क्रम में सद्गुरु सदाफलदेव आप्त वैदिक गुरुकुलम, स्वर्वेद महामन्दिर धाम वाराणसी में सद्गुरु उत्तराधिकारी विज्ञानदेव जी महाराज के कर कमलों से उपहार सामग्री का वितरण किया गया। इस आयोजन की सफ़लता के पीछे वैसे तो सभी का संयुक्त सहयोग रहा, परन्तु विशेष रूप से पूर्णेन्दु सिंह, रंजू सिंह, संदीप महतो, गणेश, राजन, विकास, प्रशांत दुबे, अविनाश सिंह का अहम योगदान रहा।

 419 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *