एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन 27 अप्रैल को प्रखंड के 19 पंचायत के 22 अभ्यर्थियों ने मुखिया पदों के लिए नामांकन दाखिल किया। अभी तक कुल 123 अभ्यर्थियों ने मुखिया प्रत्याशी पद के लिए नामांकन कर चुके हैं। जिसमे 38 सामान्य तथा 85 महिला शामिल है।
जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को बेरमो प्रखंड के बैदकारो पूर्वी पंचायत से नमिता देवी, गोविंदपुर डी से इंदु सिंह, आरती देवी और विनिता प्रसाद, बोडिया उतरी पंचायत से कामेश्वर महतो, कुरपनीया पंचायत से शाहजहाँ परवीन, बेदकारो पश्चिमी से रेखा देवी, अरमो पंचायत से पानमती देवी और रायमुनी देवी आदि ने सीओ मनोज कुमार के समक्ष नामांकन किया।
अभी तक प्रखंड के कुल 123 लोगों ने मुखिया पद पर नामांकन कराया है। 28 अप्रैल से स्कूटनी शुरू होगी। बेरमो प्रखंड में 19 मई को दूसरे चरण में चुनाव होगी।
413 total views, 1 views today