मुश्ताक खान/मुंबई। कुर्ला पूर्व के कसाईवाडा स्थित बंटर भवन में प्रतिदिन औसतन 944 लोगों को वैक्सिनेट किया जा रहा है। 16 जून को वैक्सिनेशन कैंप का उद्घघाटन केबिनेट मंत्री व राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक (Navab Malik) ने किया था।
करीब 128 दिनों से लगातार चल रहे इस कैंप में समाचार लिखे जाने तक 11, 806 लोगों को वैक्सिनेट वैक्सीन किया जा चुका है। इस कैंप के लिए राकांपा नेता कप्तान मलिक ने वैक्सीन लेने वालों के लिए काफी सुविधाएं मुहैया कराई है। उन्होंने दो डॉक्टरों के अलावा नर्स और कई सहयोगियों को तैनात किया है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 170 के नगरसेवक कप्तान मलिक के प्रयास से मनपा द्वारा वैक्सीनेशन कैंप को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।
कुर्ला पूर्व के कसाईवाडा स्थित बंटर भवन परिसर 16 जून से रविवार को छोड़ कर लगातार चल रहे इस कैंप की देखभाल की जिम्मेदारी युवा नेता नदीम कप्तान मलिक और अजमल इसहाक सैय्यद को दी है।
उनकी टीम में डॉ. खुशबु कुमारी, डॉ. ओसामा कुरैशी के अलावा नर्सों में अंकीता पी परीहार और ऐश्वर्या एस शेट्टी हैं। करीब 128 दिनों से लगातार चल रहे इस कैम्प के कोडिनेटर आदिल शेख और दिपक चौरसिया हैं।
इस टीम में बंट्स संघ कॉलेज की दो छात्राएं व तीन युवक भी हैं जो लगातार वैक्सीन लेने वालों का रजिस्ट्रेशन व सहायता करते हैं। युवा नेता नदीम कप्तान मलिक ने बताया की 16 जून से अब तक हम लोगों ने मनपा के सहयोग से 11, 806 लोगों को वैक्सिनेट किया जा चुका है।
मलिक ने बताया कि मनपा द्वारा मुहैया कराई जाने वाली कोविशील्ड की वजह से न केवल मुंबई बल्कि पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना जैसी महामारी पर सरकार ने नियंत्रण कर लिया है। उन्होंने मुंबईकरों से अपील किया है कि जो लोग किसी भी वजह से अब तक वैक्सीन नहीं लिए हैं वे भी ले लें।
556 total views, 1 views today