अंगवाली उत्तरी-दक्षिणी पंचायत में 1179 बच्चों ने पी पोलियो की खुराक

दो दिन तक लगातार घर घर जाएंगे स्वास्थ्य कर्मी
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान (Poliyo Campaign) के तहत 31 जनवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में स्थापित 11 बूथों में पांच साल तक के 1179 बच्चों ने पोलियो की खुराक लिया। इस अवसर पर रहिवासियों एवं बच्चों में पोलियो का खुराक के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर बूथों का निरीक्षण कर रहे प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार (Health center Petarvar) के चिकित्सा पदाधिकारी सह केंद्र प्रभारी अल्वेल केरकेट्टा ने जानकारी दी कि अंगवाली दक्षिणी व उत्तरी पंचायत में क्रमश: 132 से 141 तक एवं 136 ए, यानि कुल 11 पोलियो बूथ स्थापित गये थे। जिसमें पर्यवेक्षक बतौर एएनएम प्रतिभा कुमारी एवं सीएचओ शीला कुमारी प्रतिनियुक्त थी। इन बूथों में आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका में सुनीता देवी, अहिल्या देवी, रुक्मिणी देवी, मेनका देवी, किरण देवी, डेगेश्वरी, किरण देवी सहित सहिया एवं अन्य में ललिता सोरेन, उषा देवी, सुमित्रा देवी, किरण देवी, बीना देवी, ग्रामीण बद्रीनाथ पांडेय, विकास कुमार, उमेश महतो, प्रकाश महतो, बसन्त, परवीन, महेंद्र मांझी आदि ने सहयोग किया। दूसरे व तीसरे दिन ये कर्मी मुहल्ले में घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों को खुराक पिलायेंगे।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *