अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना के प्रथम चरण में 1154 सोलर लाईट लगाए गए हैं। गांव को रोशन करने एवं रात के समय रास्ते में होने वाली समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार की इस महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना से हर गांव जगमग हो रहा है।
जानकारी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत प्रगति की समीक्षा में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को जो प्रतिवेदन दिया गया है उसमें बताया गया है कि वैशाली जिला में अभी तक प्रथम चरण में कुल 1154 स्थानों पर सोलर लाईट लगा दिया गया है।
बताया गया है कि वैशाली जिला के हद में राजापाकर और देसरी प्रखंड के सभी पंचायतों के वार्ड क्रमांक एक, दो, तीन तथा 4 में दस-दस सोलर लाईट लगाया जा चुका है। पातेपुर प्रखंड के चार पंचायतों मालपुर, निलोरूकुन्दपुर, तिसिऔता धर्मपुर तथा राघोपुर नरसंड़ा के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4 में भी सोलर लाईट लगाया जा चुका है।
बिदुपुर प्रखंड के खानपुर पकड़ी, महनार प्रखंड के लावापुर महनार, भगवानपुर प्रखंड के मांगनपुर, गोरौल प्रखंड के लोदीपुर और कटरमाला पंचायतों के प्रथम चार वार्डों में दस-दस सोलर लाईट लगाया गया है।
कहा गया कि यह कार्य प्रगति पर है और 15 जून तक प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कराने को लेकर सभी कार्यकारी एजेंन्सियों को निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि वैशाली जिला में यह कार्य तीन एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। एजेन्सी चयन ब्रेड़ा के द्वारा किया गया है।
142 total views, 1 views today