एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) में काफी हद तक कोरोना नामक बिमारी पर काबू पा लिया गया है।
इसके लिये जिला उपायुक्त (District Deputy Commissioner) के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम द्वारा वैक्सीनेशन रहा है। उक्त बातें बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने कही।
जिला सिविल सर्जन डॉ सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित पुस्तकालय मैदान, बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न गैर सरकारी स्कूलों एवं अन्य स्थानों में कुल 11490 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।
जिसमें 330 वरिष्ठ नागरिकों एवं 2649 लोगों में 45 वर्ष से उपर उम्र के नागरिक शामिल है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले के 61 सेंशन साइट पर कोविड-19 का 8511 लोगो को टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। साथ ही 59 सेशन साइट पर कोविशिल्ड के 11090 एवं 2 सेशन साइट पर कोवैक्सीन के 400 डोज दिया गया।
232 total views, 1 views today