प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें एक एकड़ भूमि में कुल 112 आम का पौधा लगाया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत के बनेथान धाम के पूर्वी भाग में 26 अगस्त की शाम लाभुक पूनम देवी के एक एकड़ भूमि में आम के पौधे पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार एवं अन्य प्रतिनिधियों के हाथों लगाए गये।
मौके पर मुखिया कपरदार ने लाभुक को निर्देश दिया कि राज्य सरकार (State Government) द्वारा लोगों को रोजगार देने संबंधी चलाए जा रहे योजनाओं को सफल बनाने में पूरी तत्परता बरते जानें की आवश्यकता है।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य बोबी देवी, झामुमो प्रतिनिधि ललन सोनी, अमित मिश्रा, वार्ड सदस्य शिवकुमार चटर्जी, विवेक मिश्रा, लाभुक पूनम देवी, ग्रामीण पीतांबर कपरदार, रोकी कमार, जुगल रजवार आदि उपस्थित थे।
271 total views, 1 views today