प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। कोविड टीका एक्सप्रेस चलंत वान के माध्यम से स्वास्थ्य टीम द्वारा 4 फरवरी को पेटरवार प्रखंड (Patarkar block) के हद में अंगवाली के काली माता मंदिर चौक पर 110 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर चलंत वान से प्रथम डोज के 13 एवं दूसरे डोज के 97 लोग 18+से ऊपर के उम्र के लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा सका। जबकि 60+ को बूस्टर डोज के लिए सिर्फ दो व्यक्ति नहीं जुटे जिस कारण वैक्सीन बॉयल नही खोला जा सका।
चलंत वान टीम में एएनएम (ANM) टेरेसा तिर्की, अल्मा जेलेक्शो, डाटा इंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) जयंती पात्रा, आंगनबाड़ी सेविका संजू देवी, सकीला खातून, सहिया सुमित्रा देवी आदि शामिल थी।
188 total views, 1 views today