अल्टो कार पर गिरा तार, बाल- बाल बचे सवार, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण 28 अगस्त को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड में 11 हजार वोल्टेज का विधुत तार गुजर रहे अल्टो कार पर गिरा। तार कार में फंसा, चिंगारी भी निकली, लेकिन कार की गति तेज रहने के कारण तार छिटककर कार से हट गया। जिससे कार सवार सभी लोग बाल- बाल बच गये।
मामला ताजपुर प्रखंड के हद में मोतीपुर सब्जी मंडी से योगियामठ जाने वाली सड़क जुनून एकेडमी के पास का है, जहाँ 28 अगस्त की अहले सुबह करेंट प्रभावित 11 हजार वोल्टेज जर्जर विधुत तार टूटकर गुजर रही अल्टो कार पर गिर गई। उक्त तार कार में फंस कुछ दूरी तक घिसटता गया। चिंगारी भी निकली लेकिन, कार चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
उक्त घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय रहिवासियों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। जाम को भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि ने समर्थन दिया।
मौके पर पहुंचकर माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विधुत अधिकारी से मोतीपुर सब्जी मंडी से विश्वकर्मा चौक तक जर्जर तार बदलने, गड़बड़ एवी स्वीच, ट्रांसफार्मर बुश, हैंडिल बदलकर प्रतिदिन कम से कम 22 घंटे विधुत आपूर्ति की मांग की, अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी विभाग को दिया।
उन्होंने सभी फीडर में समान विधुत आपूर्ति, तमाम ओभर लोडेड ट्रांसफार्मर के जगह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, तमाम जर्जर एवं नंगे तार के जगह इंसुलेटेड वायर लगाने आदि की मांग भी की।
189 total views, 1 views today