सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी हित में काफी योगदान दिया है-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एक अधिकारी समेत 11 कामगार 30 नंवबर को सेवानिवृत हुए। इसे लेकर क्षेत्रीय स्तर पर समारोह आयोजित कर उन सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों को विदाई दी गई।
ढोरी क्षेत्र के चपरी गेस्ट हाउस में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महाप्रबंधक एमके अग्रवाल एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने शाल ओढ़ाकर, मोमेंटो व श्रीफल प्रदान किया। यहां सेवानिवृत्त होने वालों में क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वेक्षण शाहदेव मजूमदार सहित कर्मी जितेन सिंह, जुमन मियां, दया निधि साहू, इंद्रदेव नोनिया, बिगन रविदास, राजेश्वर चौहान, रामकुमार मांझी, निलि सेफाली हेंब्रम, गोपाल रजक, बिनेश कुमार मंडल शामिल है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अग्रवाल ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने अनुभव युवाओं, परिवार एवं समाज के बीच साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि समाज सकारात्मक रूप से आगे बढ़ सके। जीएम ने कहा कि इन सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी हित में काफी योगदान दिया है।
मौके पर पीओ के. आर. सत्यार्थी, शैलेश प्रसाद व रंजीत कुमार, एसओपी प्रतूल कुमार, एएफएम राजीव कुमार, एसओ ईएएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओ एक्स यू. के. पासवान, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम सहित यूनियन प्रतिनिधियों में विकास सिंह, बैजनाथ महतो, गोवर्धन रविदास, धीरज पांडेय, पवन सिंह, राजू भूखिया, विश्वनाथ रजवार, सुबीर मुखर्जी, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।
140 total views, 1 views today