धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के रमुवा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हजारीबाग के अंतर्गत संचालित शाखा विष्णुगढ़ द्वारा 11 दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घघाटन बीते 25 अप्रैल को मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के द्वारा फीता काटकर, शिव ध्वजारोहण तथा शिव की आरती कर किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी हर्षा दीदी ने विधायक पटेल (MLA Patel) को तिलक तथा पट्टा पहनाकर उनका सम्मान किया। उन्होंने विधायक को परमात्मा शिव के वरदान तथा आध्यात्मिक पुस्तक सौगात देकर सम्मानित किया।
मेले का उद्घघाटन के पश्चात विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने द्वादश ज्योतिर्लिंग मेले का अवलोकन किया। इस पर आध्यात्मिक मेले की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मेला सभी ग्राम वासियों में आध्यात्मिक जागृति लाएगा और परमात्मा के प्रति उनकी आस्था को बढ़ाएगा।
ब्रम्हाकुमारी राजयोगिनी हर्षा दीदी ने कहा कि परमात्मा का सत्य परिचय दीया परमात्मा निराकार ज्योति बिंदु है। भारत के कोने कोने में उनके विभिन्न नाम दिए गए हैं। अर्थ सहित कर्तव्य सहित। इस अवसर पर अनेक गणमान्य भी शामिल हुए, जिसमें बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू देवी, त्रिवेणी स्वर्णकार, समाजसेवी शशि, आदि।
ललकार मंदिर सदस्य प्रकाश स्वर्णकार, सुनील कुमार, ब्रम्हाकुमारी तृप्ति दीदी, ब्रह्माकुमारी महक नंदनी कुमारी आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सुबह शाम महा आरती का कार्यक्रम रखा गया है। प्रातः 7 बजे एवं संध्या 7 बजे सभी ग्राम वासियों से कहा गया कि आप सभी इस महा आरती में अवश्य सम्मिलित होंगे।
साथ साथ राजयोग मेडिटेशन शिविर तनाव मुक्त जीवन के लिए व्यसन मुक्त जीवन के लिए सच्ची मन की शांति के लिए रखा गया है। शाम को 4 से 5 बजे आध्यात्मिक प्रवचन होगा। कार्यक्रम विष्णुगढ़ में प्रतिदिन थाना के सामने 7 माइल में प्रतिदिन चलेगा। जानकारी के अनुसार स्थाई रूप से यह संस्था विष्णुगढ़ में कार्य कर रही है।
294 total views, 1 views today