सेवा में निजी स्वयंसेवी संस्थाएं भी जुटी
एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार (Bihar) में 5 मई से संपूर्ण लॉक डाउन शुरू हो गया है। इसे देखते हुए पटना जिला प्रशासन (Patna District administration) ने 11 जगहों पर सामुदायिक किचन सेवा की शुरुआत कर दी है। इन जगहों पर गरीब, असहाय, निशक्तों आदि को भोजन, पानी, रहने आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशासन के अनुसार इन सेंटरों पर कोरोना की गाइड लाइन के तहत जरुरतमंदो को सुविधाऐं दी जाएगी।
*पटना में इन जगहों पर मिल रहा है जरूरतमंदों को खाना*
पटना उच्च विद्यालय गर्दनीबाग, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, इंटर मिलर स्कूल, बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल, गायघाट रैन बसेरा, मैक डोवेल चौक राजेन्द्र नगर, मलाही पकड़ी कंकड़बाग, एस के पूरी पार्क के पीछे सामुदायिक भवन, कुनकुन सिंह लेन साइंस कॉलेज के पास, डीएवी सगुना मोड़, सैदपुर नहर।
इसके आलावा निजी स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लगातार जरुरतमंदो की सेवा में बढ़ चढ़कर कार्य किया जा रहा है। कोरोना महामारी का दौर दिहाड़ी मजदूरों और निशक्त जनों के लिए भारी मुसीबत बनकर आयी है। ऐसे में कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं लोगों की मदद कर रही हैं। पटना साहिब गुरुद्वारा ऐसे कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है। वहां लंगर में कोई भी खाना खा सकता है।
315 total views, 1 views today