प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। आगामी 6 से 9 जून तक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली नेशनल स्कूल गेम्स में बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलेटिक्स अकैडमी के 11 बच्चों का चयन झारखंड टीम में किया गया है। उक्त नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कराई जा रही है।
जानकारी के अनुसार आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाटिया एथलेटिक्स अकैडमी के 11 बच्चों का चयन झारखंड टीम में किया गया है। जिनमें लॉन्ग जंप में मंजूषा तिग्गा, 1500 मीटर दौर में अनिशा कुमारी, 200 मीटर दौर में सपना कुमारी, आदि।
5000 मीटर दौर में हेमंती कुमारी, 100 मीटर दौर में आरती मेहता, 5 किमी पैदल चाल में लिली केरकेट्टा तथा नेहा कुमारी, 800 मीटर रिले दौर में दीपक टोप्पो, ट्रिपल जंप में दुलार केरकेटा, 10 किलोमीटर पैदल चाल में प्रशांत कुमार तथा समीर पठान शामिल है।
इन सभी बच्चों को बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं जिला खेल पदाधिकारी मार्कस हेंब्रम ने बधाई दी, साथ ही भाटिया एथलेटिक्स अकैडमी के अध्यक्ष विजय भाटिया, सचिव आशु भाटिया, कोषाध्यक्ष गौतम चंद्रपाल, गंगाधर यादव और बालमुकुंद प्रजापति ने शुभकामनाएं दी।
आशु भाटिया ने तहे दिल से भाजपा नेता सह अध्यक्ष शांति श्याम फाउंडेशन के प्रकाश कुमार सिंह का धन्यवाद दिया। जिन्होंने चयन होने से पहले बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें सफल होने की शुभकामनाएं दी थी।
L
115 total views, 1 views today