एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (Bokaro district sivil sarjan Ashok Kumar Pathak) ने बताया कि 4 जुलाई को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित एनएएम प्रशिक्षण केंद्र कैंप दो, पुस्तकालय मैदान, बोकारो क्लब, न्याय सदन कैंप दो बोकारो स्टील सिटी में कुल 10750 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।
उन्होंने बताया कि कोविड 19 का टीका लगवाने वालों में 167 वरिष्ठ नागरिक एवं 3643 लोगों मे 45+ उम्र के नागरिक शामिल है। जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम डोज एवं दूसरा डोज दिया गया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले 55 सेंशन साइट पर कोविड-19 का 6940 लोगों को टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। साथ ही 50 सेशन साइट पर कोविशिल्ड के 10750 एवं 1 सेशन साइट पर कोवैक्सीन के 70 डोज दिया गया।
सिविल सर्जन डॉ पाठक ने बताया कि 5 जुलाई को जिले के सभी प्रखंडों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में कोविशिल्ड के 39 सेंसर साइट एवं कोवैक्सीन के 1 सेंसर साइट सहित कुल 40 सेंसर साइटों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग एवं 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोजित टीकाकरण शिविर में लगभग 4580 नागरिकों का टीकाकरण हेतु लक्ष्य रखा गया है।
207 total views, 1 views today