एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह (Bokaro district Sivil surgeon Dr Jeetendra Kumar Singh) ने बताया कि 12 जनवरी को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित बोकारो स्टील सिटी के पुस्तकालय मैदान, बोकारो क्लब, जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं अन्य स्थानों में कुल 192 सेंशन साइट पर 10,675 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया।
जिसमें 116 वरिष्ठ नागरिको एवं 1066 लोगों में 45+ उम्र के नागरिको को प्रथम एवं दूसरा डोज दिया गया। साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को भी कोरोना का टीका दिया गया।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले के 192 सेंशन साइट पर 4682 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया।
साथ ही 15 वर्ष से 18 वर्ष के बीच वाले छात्र-छात्राओं को जिले के 74 सेंशन साइट (57 स्कूल का भी सेंशन साइट शामिल) पर कोविड-19 का 3205 युवक एवं युवतियो को टीकाकरण का पहला डोज दिया गया।
सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 1606 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मियों सहित 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिको को कोविड-19 का (तिसरा डोज) बूस्टर डोज दिया गया। जिसमें 149 स्वास्थ्य कर्मी व अन्य कर्मी, 556 फ्रंटलाइन वर्कर एवं 901 वरिष्ठ नागरिक शामिल है।
420 total views, 2 views today