प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली अंबेडकर टोला निवासी स्व बंधन राम की धर्मपत्नी सह पूर्व सीसीएल कर्मी 105 वर्षिया सोहगी देवी का निधन बीते 14 दिसंबर की रात उनके घर पर हो गई। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी।
बताया जाता है कि वयोवृद्ध सोहगी देवी के निधन से परिवार में शोक व् हर्ष एकसाथ देखा जा रहा है। परिजनों के अनुसार जहां हम है, वहीं खुशी भी है कि वे अपने पीछे भरापूरा परिवार को हंसता छोड़ गई हैं।
उनके पारिवारिक सदस्यों एवं रिश्तेदारों ने 15 दिसंबर को उन्हें नम्र नेत्रों से अंतिम विदाई दी तथा गाजे, बाजे के साथ स्थानीय श्मशान घाट तक यात्रा तय की। उनके अंतिम संस्कार में काफी संख्या में ग्रामीण व रिश्तेदारों ने भाग लिया।
211 total views, 1 views today