गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित जिला विधिज्ञ परिसर में अधिवक्ता मुकेश रंजन की अध्यक्षता में 2 अक्टूबर को वैशाली जिले के स्वतंत्रता सेनानी पूर्व केंद्रीय मंत्री ललितेश्वर प्रसाद शाही की 104वीं जन्म जयंती मनाई गई। जयंती समारोह में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की भी जयंती मनाई गई।
आयोजित जयंती समारोह में प्रगति कुमार, श्यामनाथ सुमन, पांडेयजी अधिवक्ता के एलावे अन्य अधिवक्ताओं ने सभी महा मानवो के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर मुकेश रंजन ने दिवंगत शाही को याद करते हुए बताया कि जब वे केंद्र में मानव संसाधन मंत्री थे, उन्होंने ही पूरे देश में गांव देहात के बच्चो की सरकारी स्तर पर अच्छी शिक्षा के लिए नवोदय विद्यालय की स्थापना पूरे देश में करवाई थी। कहा कि शाही जी अपने राजनैतिक जीवन में अंत तक कांग्रेसी रहे और उनका अपने जिला से विशेष लगाव रहा है।
223 total views, 1 views today