टीएसएफ द्वारा सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट से 10 हजार ग्रामीण लाभान्वित

पियूष पांडेय/बड़बिल (उड़ीसा)। केन्दुझर जिला के हद में जोड़ा प्रखंड में टाटा स्टील फाउंडेशन ने छह ग्राम पंचायतों में 236 सौर ऊर्जा से चलने वाली स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। जिससे स्थानीय रहिवासियों के जीवन में बदलाव देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में आरंभ की गई इस परियोजना से पलसा, जजांग, बामेबारी, गुरुडा, जलहरी और पटमुंडा पंचायतों के लगभग 10 हजार रहिवासियों को सौर ऊर्जा का भरपूर लाभ मिल रहा है। उक्त ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले बेल्दा, जगन्नाथपुर, उच्चबाली, गुरुत्वा, जोरीबहाल, रांची हटिंग, खड़बंध बस्ती, कदलिया और मिथर्दा जैसे आवासीय इलाकों और गांवों में हाई-लाइटिंग लाइटें लगाई गई हैं।

इसकी रोशनी न केवल बच्चों को देर शाम तक खेलने और पढ़ने में मदद करती हैं, बल्कि क्षेत्र में सकारात्मक माहौल भी बनाती हैं। साथ ही देर रात तक रहिवासियों की बेखौफ आवाजाही से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की आशंका काफी कम हो गई है।

इसके अतरिक्त, उक्त निर्बाध ऊर्जा स्रोतों की उपलब्धता के कारण रहिवासी, विशेष रूप से महिलाएं अब विभिन्न कार्यक्रमों और सामाजिक समारोहों में भाग ले रही हैं। इन लाइटों से आजीविका विकल्पों के हिस्से के रूप में छोटे हस्तकला कार्यों में लगी महिलाओं को अधिक उत्पादक बनने में मदद हो रही है।

इस संबंध में गुरुडा गांव की ममता देहुरी का कहना है कि स्ट्रीट लाइटों ने न केवल गांव की सुरक्षा और सुरक्षा में सुधार किया है, बल्कि इससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिला है। महिला के अनुसार अब दुकानें देर रात तक खुली रहती है। रहिवासी बेखौफ़ कहीं भी आने-जाने में स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं।

स्थानीय रहिवासी पद्मिनी नायक का कहना है कि सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे बच्चे अब देर रात तक पढ़ने में सक्षम हैं। हमारे क्षेत्र में इस विकास कार्य के लिए हम सभी टीएसएफ के आभारी हैं।
ग्रामीणों में विशेष उत्साह को देखते हुए टीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि अगामी दिनों में टीएसएफ की ऐसी कई जन-केंद्रित परियोजनाओं की शुरुआत करने की योजना है।

 197 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *