विद्यालय की छात्रा नेहा कुमारी और तनु कुमारी बनी स्कूल टॉपर
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड अधिविद परिषद रांची द्वारा 2022 में आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल (Swami vivekanand school) का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
इस विद्यालय से कुल 54 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमे 33 विद्यार्थी प्रथम, 19 द्वितीय और 02 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास किया।
जानकारी के अनुसार इस विद्यालय की छात्रा नेहा कुमारी और तनु कुमारी ने कुल 442 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर बनी। वहीं ऋतु कुमारी और तौशीफ राजा ने 405 अंक प्राप्त कर द्वितीय और रौशनी कुमारी ने 403 अंक प्राप्त कर तृतीय स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।
इसके अतिरिक्त सुमन पॉल 399, रिया कुमारी 397, नूर तारा 387, मेहर आफरीन और अंजू कुमारी दोनो छात्राओं ने 383 अंक प्राप्त कर स्कूल के 10 टॉपर्स में सम्मिलित हुए।
इस सफलता पर स्कूल परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक आर पी सिंह ने सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों शिक्षको एवं क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए सभी को हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया है।
206 total views, 1 views today