प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के तेनुघाट से सटे उलगड्डा पंचायत स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में शत प्रतिशत बच्चों का रिजल्ट प्रकाशित किया गया।
विद्यालय का रिजल्ट जारी करते हुए 29 मार्च को उलगड्डा पंचायत के मुखिया अरविंद मुर्मू ने बताया कि यह स्कूल सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में वर्ष 2022 में कोरोना काल में प्रारंभ किया गया था। इतना कम समय में कड़ी मेहनत कर बड़ी सफलता हासिल किया है।
जो कि यहां के गरीब गुरबा ग्रामीणों के लिए काफी किफायती और सरल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस सुदूर देहात क्षेत्र में इस स्कूल का बेहतर प्रदर्शन के लिए वे कामना करते हैं कि भविष्य में यह स्कूल इसी तरह अपना कार्य करते रहे और गरीब बच्चों को कल्याण एवं कम फीस में शिक्षा देते रहे।
विद्यालय के निदेशक राजेन्द्र कुमार एवं अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बेहतर रिजल्ट के लिए विद्यालय के शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर सैकड़ो ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
243 total views, 2 views today