प्रहरी संवाददाता/मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई के समाचार पत्र विक्रेता संघ के सदस्यों के लिए श्रम कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। गोरेगांव पश्चिम में अश्विन मलिक मेश्राम फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रम कार्ड शिविर में लगभग 100 लाभार्थियों ने लाभ लिया।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सुभाष देसाई के अनुरोध पर इस शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर असंगठित श्रमिकों के लिए बहुउपयोगी साबित होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार (Central Government) की पहल पर श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। इस कार्ड से धारकों को कई लाभ होंगे। मिसाल के तौर पर किसी भी काम के लिए आवश्यक सामग्री की खरीददारी आदि में श्रम कार्ड सहायक साबित होगा।
इससे स्व-रोजगार के लिए वित्त सहायता, शिक्षा में सहयोग, सरकारी योजनाओं के लिए फायदेमंद और इसके जरिए राष्ट्रीयकृत बैंक खाते में हर महीने 2000 रुपये जमा किया जा सकता है।
फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अश्विन मलिक मेश्राम के अनुसार, “हमारे फाउंडेशन ने अब तक 25,000 से अधिक श्रम कार्ड मुफ्त वितरित किए हैं और अभियान इसी गति से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस फाउंडेशन का मुख उद्देश्य समाज के कमजोर तबके के लोगों को मुफ्त में सेवाएं मुहैया कराई जाये।
142 total views, 1 views today