एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित ऑफिसर क्लब में 30 सितंबर को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सितंबर माह में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के दस कर्मियों के सेवानिवृत होने पर समारोह आयोजित कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। समारोह में बीएंडके क्षेत्र महाप्रबंधक के. रामाकृष्ण मुख्य रूप से उपस्थित थे। संचालन सहायक कार्मिक प्रबंधक सुजाता ने की।
जानकारी के अनुसार यहां सेवानिवृत होने वालों में जीएम यूनिट से चीफ मैनेजर जितेंद्र कुमार सहित भुनेश्वर गंझु, करगली ओसीपी के इलेक्ट्रिक फिटर महेश्वर, एसपीए सजल कुमार बनर्जी, एकेकेओसीपी परियोजना से पिटमैन अभय कुमार सिंह, डंफर ऑपरेटर ललित राम, शॉवेल ऑपरेटर जरनैल सिंह, सिक्योरिटी गार्ड प्रकाश देव, ईपी फ़िटर जादूचरण महतो, बोकारो कोलियरी से मैकेनिकल फ़िटर कल्याण कुमार चौधरी शामिल है।
सेवानिवृत कर्मियों को क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित यूनियन प्रतिनिधियो ने शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया। उन्हें सेवाकाल प्रमाण-पत्र सौंपा गया। साथ ही सभी को मेडिकल कार्ड दिया गया।
इस अवसर पर जीएम रामाकृष्ण ने सभी को आगे के खुशहाल जीवन की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी इमानदारी पूर्वक कंपनी के हित में कार्य किया है और बेदाग सेवानिवृत हुए हैं, जो कि इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सेवानिवृतो के शेष जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी को सेवानिवृति के बाद मिलने साले सीएमपीएफ और ग्रेच्युटी के पैसे को सहेजने की सलाह दी।
इस अवसर पर सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने भी अपनी बातों को रखी।
मौके पर विभागाध्यक्ष ज्ञानेंदु चौबे, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, प्रेक्षा मिश्रा, मैनेजर पर्सनल संतोष दास रत्नाकर, आरपी यादव, एसओ एक्स मनोज कुमार सहित यूनियन प्रतिनिधि सह जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, गणेश प्रसाद महतो, शक्ति मंडल, सुशील सिंह, किशोर कुमार, रामनिहोरा सिंह, विजय भोई आदि उपस्थित थे।
74 total views, 1 views today