तारमी रेलवे साइडिंग के तुरियो बस्ती के समीप हुई छापेमारी
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र अंतर्गत तारमी रेलवे साइडिंग के समीप तुरियो बस्ती के सटे स्थल पर सुरक्षा विभाग द्वारा चन्द्रपुरा पुलिस व सीआईएसएफ (CISF) के सहयोग से 23 जून को तड़के प्रातः औचक छापेमारी कर लगभग 10 टन अवैध कोयला जब्त किया। छापामारी में जब्त कोयला को स्थानीय परियोजना के सुपुर्द कर दिया गया।
क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सीताराम उइके ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर सीसीएल की कोयला जमा करके रखा गया है। जब्त किये गए कोयले को तारमी रेलवे साइडिंग में डंप कर दिया गया। थाना को इसकी लिखित सूचना दे दी गयी है। छापेमारी में चंदपुरा थाना के अवर निरीक्षक रामधन उराव एवं टीम, सीआईएसएफ के निरीक्षक सैयद रकीब अहसन, सोनू कुमार निरीक्षक (अपराध), सीसीएल की ओर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो, सुधीर मंडल, सुरक्षा प्रभारी तारमी साइडिंग जगरनाथ साव, कन्हैया तिवारी, लखन तुरी, सिकंदर अली, निंदर् सिंह, कोलेश्वर् सिंह, भोला मिश्रा, जितेंद्र रजक सहित 15 सदस्यीय टीम के महिला-पुरुष सुरक्षा कर्मी शामिल थे।
209 total views, 1 views today