सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum district) के हद में गुवा वन क्षेत्र के घाटकुड़ी कम्पार्टमेंट-28 के वन क्षेत्रों में वर्षा प्रारंभ होने के साथ ही सारंडा की जलवायु से मेल खाती पौधों को लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस क्रम में यहां सागवान प्रजाति का दस हजार पौधा लगाए जा रहे हैं।
इस संबंध में गुवा वन क्षेत्र पदाधिकारी रेंजर अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया की सारंडा के सघन वन क्षेत्र को बढ़ाने हेतु वन विभाग के डीएफओ के आदेशानुसार बरसात के पहले से ही बडे़ स्तर पर कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी घाटकुड़ी क्षेत्र के जंगलों में लगभग 10 हजार सागवान आदि प्रजाती के पौधौं को लगाया जा रहा है। इन पौधों को लगाने से पूर्व गड्ढाें की खुदाई कर छोड़ा गया था।
इन जंगलों में पानी को बहने से रोकने हेतु जगह जगह स्ट्रेंच, कंटूर आदि की कटिंग भी की गई है। त्रिपाठी के अनुसार पौधरोपण कार्यक्रम में सारंडा के बेरोजगारों को शामिल किया गया है, ताकि उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि लोग अगर जंगल में आग नहीं लगाते है व लगी आग को तत्काल बुझाने में वन विभाग को सहयोग कर दें, तो आने वाले पांच वर्ष के दौरान यह जंगल स्वतः काफी घना हो जायेगा। वन विभाग पौध रोपण कार्यक्रम के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच जागरुकता कार्यक्रम भी चला रहा हैं। इसका व्यापक लाभ भविष्य में ग्रामीणों को मिलेगा।
193 total views, 2 views today