विधाविहार आगजनी हादसे में 1 की मौत 14 झुलसे

राजावाड़ी अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। प्रगति सोसाइटी स्थित कोहिनूर में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से आग लगने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। विधाविहार आगजनी के इस हादसे में शकुंतला रमणे (70) की मौत हो गई। जबकि करीब 14 मरीज घायल हुए हैं। घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बिल्डिंग नंबर 7 में शॉर्ट सर्किट के कारण भारी तबाही हुई। आगे की जांच फायर ब्रिगेड द्वारा किया जा रहा है।

इस हादसे में घायलों को देखने के लिए शिवसेना के उत्तर पूर्व मुंबई मंडल प्रमुख सुरेश पाटिल, अनुमंडल प्रमुख प्रकाश वाणी, सह संयोजक नरेश मेट, पूर्व शाखा प्रमुख सुधाकर पाटिल, युवा शिवसेना के अजिंक्य वाणी, सचिन भांगे, चंद्रकांत हल्दनकर ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया।

शिवसैनिकों ने वैधकिय अधिकारियों से मरीजों के इलाज में मदद करने की अपील की। अस्पताल में मृत एवं भर्ती मरीजों का विवरण इस प्रकार है शकुंतला रमणे (70) की मौत हो गई। जबकि अन्य 14 लोग धधकती आग के शोलों की चपेत में आने से घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इनमें शिवराम रमणे (74), दगड़ू जाधव (69),अलका जाधव (65), दिनेश जाधव (33), विनायक रमणे (28), प्रदीप रमणे (54), राहुल बलराज (75), सचिन बलराज (29), फातिमा शेख (52), भारती वाघमारे (23), संगीता गायकवाड़ (54), दयानंद गायकवाड़ (59) का समावेश है। समाचार लिखे जाने तक किसी को अस्पताल (Hospital) से छुट्टी नहीं मिली है।

 105 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *