अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ी गिरफ्तार महिला ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा ने सारण जिला के हद में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला पर भी अपना ब्लॉग बना चुकी है।
अभी ज्योति जेल में बंद पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप झेल रही है। ज्योति ने सोनपुर मेला और बाबा हरिहरनाथ मंदिर का भी ब्लॉग बनाया था, जिसका रहस्योद्घाटन होते ही आम जनता में खलबली है। कुछ ऐसे फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए हैं, जिससे पता चलता है कि ज्योति ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर, बाहरी परिसर, मंदिर के द्वार, मेला, झूला, थियेटर, गंडक नदी किनारे नमामि गंगे पाथवे आदि का भी फोटो शूट किया था। मेला पर्यटन ग्राम में भी वह घूम चुकी है।
हरिहरनाथ मंदिर के बाहरी मुख्य द्वार पर अपने माथे पर टीका चंदन लगवाते भी ज्योति का फोटो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि हरिहर क्षेत्र मेला में एक जगह पाकिस्तानी जासूस ज्योति घोड़ी पर सवार दिख रही है। एक फोटो में निकट में खड़ा एक पुलिस वाला भी दिख रहा है। उसने हरिहरनाथ मंदिर से लेकर सोनपुर मेला के नखास, रेल ग्राम, थिएटर, घोड़ा बाजार, चिड़िया बाजार, नारायणी घाट, पर्यटन ग्राम आदि हर जगह की वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर डाली है।
आपको बताते चलें कि ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की मदद करने व देश विरोधी कार्य करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
21 total views, 21 views today