सीसीएल ढोरी के अधिकारियों को किया गया मोटिवेट

सभी अधिकारियों में एक नई ऊर्जा का संचार-मनोज

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro distrl के हद में सीसीएल ढोरी जीएम ऑफिस (GM Gm Office) सभागार में 25 फरवरी को मोटिवेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें नेवी के अधिकारी प्रदीप प्रसाद ने जीएम मनोज कुमार अग्रवाल सहित सभी अधिकारियों को मोटिवेट की।

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस (Vedio Confrence) के माध्यम से सभी अधिकारियों को प्रोडक्शन कैसे किया जाए तथा साथियों के साथ कैसे मिलकर काम किया जाए, इस के संदर्भ में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया कि अगर लक्ष्य की प्राप्ति ना हो रहा हो तो उस परिस्थिति में कैसे क्या करना चाहिए। हमेशा अपनी सोच पॉजिटिव रखना चाहिए।

सीसीएल परियोजना को सभी अधिकारी और कर्मचारी अपना समझ कर कार्य करेंगे, तो बेशक कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को कर्मचारियों के संग आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता है। जिससे कर्मचारियों को भी काम करने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कई उदाहरण देते हुए बताया कि कभी भी कोई कार्य को छोटा ना समझे। अगर अपने अंदर जुनून और लगन हो तथा जहां हम कार्य कर रहे हैं उसे अपना कार्य समझ कर करें, तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने बताया कि ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद भी और ऊपर जाने की सोंच रखनी चाहिए। अपनी जिंदगी में रोजाना पुस्तक अवश्य पढ़ना चाहिए, जिससे नई नई चीजें सीखने को मिलती है।

इस संबंध में ढोरी क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के मीटिंग से अधिकारियों और कर्मचारियों को मोटिवेशन मिलता है। ऐसी मीटिंग अक्सर करने की आवश्यकता है। आज की मीटिंग से सभी अधिकारियों में एक नई ऊर्जा उत्पन्न हुई है।

इस मीटिंग से हम कोयला का अधिक से अधिक उत्पादन सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कर सकते हैं। वही सभी अधिकारियों ने इस मीटिंग की सराहना करते हुए कहा कि आज हमें नई चुस्ती, स्फूर्ति और ऊर्जा मिली है।

मौके पर पीओ कुमार सौरभ (PO Kumar Saurabh), बीके साहू तथा वीरेंद्र गुप्ता के अलावा जीएम ऑपरेशन आरके सिंह, स्टाफ ऑफिसर सिविल सतीश सिन्हा, स्टाफ ऑफिसर ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सीताराम यूईके, सेफ्टी अधिकारी अरविंद शर्मा, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एएफएम तौकीर आलम सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित थे।

 181 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *