जुल्मी जैसे पुरुषार्थी को जेल में कर रखा है-लवली आनंद
सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ सियासी उठा पटक तेज हो गई है। सियासी जमीन तलाशने के लिए पाला बदलने का दौर उफान पर है। अब तक बिहार के सीएम नीतीश कुमार का गुणगान करने वाली लवली आनंद अब तेजस्वी प्लान के मुताबिक चलेंगी।
एनडीए में दाल नहीं गलने के बाद 28 सितंबर को पूर्व सांसद लवली आनंद अपने बेटे चेतन आनंद के साथ तेजस्वी के दरबार पहुंची और लालू की लालटेन को थाम लिया। लालटेन थामते ही लवली के सुर बदल गए और सीधे वो सीएम नीतीश पर हमलावर हो गईं। लवली आनंद ने अपने पति आनंद मोहन को पुरुषार्थी बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने डर से सभी पुरुषार्थियों को जेल में बंद करवा दिया है। लवली आनंद ने कहा कि नीतीश सरकार जुल्मी सरकार है। नीतीश सरकार ने आनंद मोहन, लालू यादव समेत सभी बड़े नेताओं को जेल भेजने का काम किया है। लवली ने नीतीश को धोखेबाज कहा और कहा कि यह सरकार लोगों के साथ धोखेबाजी कर रही है। जनता अब इस सरकार को हिसाब सिखाएगी। उन्होंने दावा किया कि हमारे साथ सभी वर्ग के लोग हैं। वहीं लवली के पुत्र चेतन आनंद ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जयंती के दिन क्या कहा गया था और क्या किया गया है? अब देखना है कि चुनाव में लवली आनंद तेजस्वी के लिए अपने वोटरों का वोट ट्रांसफर करवा पाती हैं या नहीं।
272 total views, 1 views today