सोनपुर के सूर्य मंदिर में भी भक्तों ने की पूजा-अर्चना
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के सारण जिला में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन 3 अप्रैल को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। जिला के हद में सोनपुर के लोक सेवा आश्रम स्थित सूर्य मंदिर में भी इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन – पूजन किया और संध्याकालीन आरती में भी शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार सारण जिले के सरयू, गंगा एवं गंडक नदियों के विभिन्न घाटों, तालाबों एवं दरवाजों पर भी छठ व्रती व्रत करते देखे गए। श्रद्धालू अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया। जबकि 4 अप्रैल को उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रत संपन्न हो जायेगा।
सोनपुर के नमामि गंगे के भारत वंदना घाट, विजय घाट, कष्टहरिया घाट, श्रीगजेन्द्र मोक्ष घाट एवं सबलपुर के जगन्नाथ घाट पर व्रतियों ने नारायणी नदी में पवित्र डुबकी लगाई और संध्या बेला में व्रत अनुष्ठान पूरा किया। गंगा नदी किनारे पहलेजा धाम घाट एवं सबलपुर के पछियारी पंचायत के घाटों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा व्रत का अनुष्ठान पूरा किया गया।
लोकसेवा आश्रम में आश्रम के व्यवस्थापक महंत संत बाबा विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने व्रतियों को गाय का दूध, गुड़ एवं अन्य प्रकार के छठ व्रत पूजा की सामग्री वितरित की। आश्रम के प्रांगण में बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों की व्रतियों ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की।
54 total views, 54 views today