एस.पी.सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। धनबाद पुलिस को साइबर अपराधियों से जुड़ी एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अभियान चलाकर कई साइबर अपराधियों को धर दबोचे।
इस बाबत धनबाद के सिटी एसपी राम कुमार ने 25 सितंबर को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (साईबर क्राईम रोकथाम) को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि साईबर अपराधियों का एक गिरोह धनबाद में काफी सक्रिय है। जो साईबर अपराध कर रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा धनबाद थाना के हद में धैया स्थित वृन्दावन अपार्टमेन्ट के फ्लैट क्रमांक-4/C में छापामारी कर चार साईबर अपराधियों को रंगे हाथ धर दबोचा गया।
सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गये साईबर अपराधी अपने को विभिन्न बैंको एवं फोन कम्पनी का कर्मचारी बताकर लोगो के साथ ठगी करते थे। पकड़े गये साईबर अपराधी फर्जी गूगल पे-कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर लोगो की आर्थिक जानकारी हासिल कर ठगी करते थे। गूगल विजनेस पेज पर विज्ञापन डालकर लोगो को झांसा देते थे तथा अपने आप को फोन कम्पनियों का कर्मचारी बताकर कंपनियों द्वारा भेजे गये क्यू आर कोड को अपने पास मंगाकर ई-सीम कन्वर्ट कर लोगो के बैंक एकाउन्ट से पैसे की निकासी कर लते थे। इन पैसे का उपयोग लोन चुकाने एवं मंहगे सामान खरीदने में करते थे। पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने दर्जनों मोबाइल,सीम कार्ड,फर्जी एटीएम आदि बादामद किया है।
253 total views, 1 views today