प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नया रोड स्थित कलावती सदन में एक अप्रैल को प्रसिद्ध व्यवसायी पुष्पांजलि लॉज के मालिक व समाजसेवी स्व.बंधन महतो की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। यहां उपस्थित तमाम जनों ने स्व. महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके आत्मा की शांति दो मिनट का मौन धारण कर किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वर्गीय महतो सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भूमिका निभाते थे। बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर. उनेश, जेएमएम नेता जयनारायण महतो और झारखंड कुरमी महासभा के जिला महासचिव लाखेश्वर प्रसाद महतो ने कहा कि स्वर्गीय महतो एक शांत स्वभाव व मृदभाषी व्यक्ति थे।
इस अवसर पर दिवंगत महतो के पुत्र महेंद्र महतो व संतोष महतो ने भी संबोधित कर सभी को प्रसाद ग्रहण कराया।
मौके पर नगर अध्यक्ष दीपक महतो, डॉ पीआर महतो, गोविंद रजक, प्रसादी महतो, लालमोहन महतो, राजेश सुपन, जयनंदन महतो, डेगलाल महतो, दीपक गुप्ता आदि मौजूद थे।
44 total views, 7 views today