एस.पी.सक्सेना/बोकारो। शिक्षा विभाग से सम्बंधित वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग का आयोजन 24 सितंबर को एनआईसी में किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, मद्य निषेद मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा भाग लिया गया।
वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के बाद मंत्री महतो ने बताया कि राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 5000 लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाई। उक्त वेबिनार में अधिकारी, शिक्षक एवं अभिभावक शामिल थे। यह बेविनार कोविड-19 के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के जो बच्चे हैं जिनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं है उनकी शिक्षा कैसे दी जाए, उन्हें कैसे शिक्षित किया जाए, इस विषय पर बेविनार का आयोजन किया गया था। इससे यह निर्णय लिया गया की सभी शिक्षक विद्यालय जाएंगे एवं उनमें से आधे शिक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर बच्चों के बीच जाकर उनके शैक्षणिक कार्यों की जांच करेंगे व सहयोग करेंगे।
203 total views, 2 views today