शराब माफियाओं ने थानेदार की जीप को घसीटा

सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। बिहार (Bihar) में शराब माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि मानो उनके सामने पुलिस वाले महत्वहीन हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बिहार में शराब माफियाओं ने ड्यूटी पर तैनात एक थानेदार की हत्या की कोशिश की है। छपरा जिला के हद में मशरख में शराब माफियाओं ने थानाध्यक्ष को ट्रक से कुचलकर मारने का प्रयास किया। इस हमले में मशरख थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि अवैध शराब की बड़ी डील होने वाली है। जिले से आयी टीम के साथ थानाध्यक्ष मशरख मलमलिया-सीवान एसएच-73 पर टोह लगाकर गश्ती में थे। दल में दारोगा अरविंद कुमार के साथ थानेदार भी सड़क पर ही गश्ती कर रहे थे। तभी एक अनियंत्रित ट्रक पुलिस को देख तेजी से भगाने लगा। देखते ही देखते गश्ती दल की जीप में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो में सवार थानाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक अपने साथ बोलेरो को करीब 200 मीटर घसीटते ले गया। आसपास के रहिवासियों ने पुलिस के सहयोग से घायल थानाध्यक्ष को पीएचसी में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच छपरा रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जिस ट्रक ने पुलिस जीप में धक्का मारा उसमें भूसे के अंदर भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई थी। इस घटना के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। इस केस में जो ताजा जानकारी मिली है उसके मुताबिक ट्रक से 40 ड्रम कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया है। हमले में जख्मी थानाध्यक्ष वर्मा फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

 205 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *