शतचंडी महायज्ञ के अंतिम दिवस पहुंचे कई गणमान्य

रात्रि जगराता में रातभर झूमते रहे श्रद्धालूगण 

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह 16 नंबर में बीते 19 जून से आयोजित तीन दिवसीय मां पार्वती प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ के समापन के अवसर पर बीते 21 जून की संध्या क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि व सीसीएल के अधिकारीगण पहुंचकर मंदिर प्रांगण का अवलोकन किया।

इस क्रम में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मंदिर समिति को यथोचित सहयोग का आश्वासन दिया। यहां रात्रि में जगराता का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार जारंगडीह 16 नंबर में आयोजित बासुकीनाथ महादेव मंदिर वार्षिकोत्सव, मां पार्वती प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति की संध्या मंदिर प्रांगण में महायज्ञ समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, भाजपा नेता दिलीप सिंह, गौतम राम, सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे सहित अन्य शामिल हुए।

इस अवसर पर महादेव मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर में आवश्यक जरूरतों पर जनप्रतिनिधियों तथा सीसीएल अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। बताया जाता है कि क्षेत्र से बाहर होने के कारण बेरमो विधायक कुमार जय मंगल (Bermo MLA Kumar Jai Mangal) उर्फ अनूप सिंह महायज्ञ में शामिल नहीं हो सके। इसे लेकर विधायक ने खेद प्रकट किया। साथ ही अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं को आवश्यक सहयोग का निर्देश दिया।

इस अवसर पर रात्रि में यहां कतरास की जागरण टीम द्वारा रात भर माता जागरण का आयोजन किया गया। जागरण टीम द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। जगराता में रातभर श्रद्धालूगण झूमते रहे।

इस अवसर पर महादेव मंदिर समिति के श्याम सिंह, सुजीत कुमार, रंजीत ठठेरा, शैलेश सागर, नित्यानंद मेती, संदीप यादव, देवेंद्र सोनार, रोशन सिंह नागुरी, कैलाश नोनिया, करण बहादुर, रवि नोनिया, रंजीत यादव, रविंद्र यादव, संजय सिंह, राजा कुमार सहित दर्जनों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *