एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सामाजिक संस्था बिमला फाउंडेशन लगातार इस प्रयास में लगी है कि किसी भी तरह गोमियां विधानसभा क्षेत्र में वृद्धाश्रम खुलने का रास्ता साफ हो।
इसे लेकर संस्था के संस्थापक व् श्रमिक नेता राजकुमार मंडल, कामोद प्रसाद यादव तथा जितेंद्र त्रिपाठी के साथ 29 सितंबर को सीसीएल कथारा महाप्रबंधक एम के पंजाबी से मिलकर कथारा क्षेत्र के हजारी मोड़ स्थित सिलाई केंद्र में हीं वृद्धा आश्रम खोलने का आग्रह किया।
फाउंडेशन के संस्थापक मंडल तथा उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधियों के आग्रह पर महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने कहा कि स्वयं 30 सितंबर को क्षेत्र के नोडल अधिकारी चंदन कुमार के साथ जाकर उक्त सिलाई केंद्र की स्थिति का जायजा लेगे। जीएम पंजाबी ने कहा कि इस तरह की संस्थाएं खुलने से आसपास के वृद्ध व बेसहारा लोगों का कल्याण होगा। उन्होंने विमला फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की।
296 total views, 1 views today