समाज सेवकों ने महाप्रबंधक को दिया पत्र
विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां(Gomiya) प्रखंड के हद में स्वांग 1/C स्थित सामुदायिक भवन विवाह मंडप को क्वारंटीन सेंटर नहीं बनाने को लेकर पूर्व मुखिया और समाजसेवकों ने कथारा महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित किया है। उक्त सामुदायिक भवन को कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा सील किया गया है।
इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि एवं स्वागं दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद पासवान ने कहा कि अगर कोविड-19 सेंटर बना दिया जाता है, तो आम रहिवासियों को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। आसपास क्षेत्र के रहिवासियों के लिए यह भवन वरदान से कम नहीं है। समाजसेवी अभय दराद ने कहा कि आसपास के रहिवासियों के पास किसी भी सामाजिक कार्यक्रम के लिए यही सामुदायिक भवन ही एकमात्र विकल्प है।
वहीं दूसरी ओर स्वांग दक्षिणी पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह से दूरभाष पर पर बताया कि उक्त सामुदायिक भवन को एक महीने के लिए सीआरपीएफ को देने की बात हो रही है। इस संबंध में कथारा महाप्रबंधक से भी बात की जा चुकी है। मुखिया ने यह भी कहा कि कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर गलत अफवाह फैला रहे हैं।
400 total views, 1 views today