कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार एक बूथ पर एक हजार मतदाता दे सकेंगें वोट।
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त बोकारो राजेश सिंह ने 28 सितम्बर को सभी राजनीतिक दलों के साथ सहायक मतदान केंद्रों के प्रस्ताव संबंधित बैठक किया। बैठक में उपायुक्त सिंह ने बताया कि बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कुल 468 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। जिसमें मुख्य चुनाव आयोग, भारत सरकार के दिशा निर्देश में बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कुल 112 अतिरिक्त बूथ बनाने का प्रस्ताव दिया गया। अतिरिक्त बूथ पूर्व के ही भवन में प्रस्तावित है ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी न हो तथा सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके। उन्होंने जानकारी दी कि मतदान केंद्र हेतु 18 नए भवनों का चयन किया गया है। नये मतदान केंद्र पूर्व के भवन के पास ही चयन किया गया है।
उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि मुख्य चुनाव आयोग, भारत सरकार के कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार एक बूथ पर एक हजार मतदाता अपना वोट दे सकेंगें। बाकी मतदाताओ के लिए उसी मतदान केंद्र के अन्य कमरे या उसे विभाजित कर दो मतदान केंद्र बनाना प्रस्तावित है। ताकि मतदाताओं को कोई दिक्कत ना हो। साथ ही कोविड-19 महामारी में सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके। उन्होंने ने बताया कि बूथ नंबर 45 को परिवर्तित कर सरस्वती विद्या भवन मध्य विद्यालय जरीडीह बाजार रखा गया है जो पूर्व में सरस्वती शिशु मंदिर जरीडीह बाजार था। इसी तरह बूथ नंबर 104 सदाफल बाल मंदिर शारदा कॉलोनी ढोरी का भवन जर्जर होने के कारण अब बूथ संख्या 104 को नव प्राथमिक विद्यालय शारदा कॉलोनी ढोरी में स्थापित किया जा रहा है। साथ ही बताया कि सभी बूथों पर शौचालय व पानी सहित बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्त्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोतीलाल हेम्ब्रम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
221 total views, 1 views today