माहूल नहीं मुकुंदनगर जाएंगे इस्लामपुरा के रहिवासी -राहूल शेवाले
मुश्ताक खान/ मुंबई। मनपा के ठेकेदारों के सुस्त रवैये के कारण वाशीनाका स्थित इस्लामपुरा नाला के विस्तारीकरण की भेंट चढ़े रहीवासी और बेघर होने वाले नागरीक बेहर परेशान हैं। मनपा के पूर्व नोटीस से परेशान जनता स्थानीय शिवसेना के सांसद से गूहार लगाई है कि हमें माहूल के म्हाडा कॉलोनी या अन्य स्थानों पर भेजने के बजाए मुकुंद नगर में ही पुनर्वास कराया जाए। दक्षिण मध्य मुंबई से दूसरी बार सांसद बने राहूल शेवाले ने जनता को अश्वासन दिया है कि उन्हें बेघर नहीं किया जाएगा। सांसद के अश्वासन से झोपड़ाधारकों की उम्मीदों का दिया टिमटिमाने लगा है।
गौरतलब है कि मनपा के ठेकेदारों के सुस्त रवैये के कारण वाशीनाका स्थित इस्लामपुरा नाला के विस्तारीकरण के प्रभावित रहीवासी और बेघर होने वाले नागरीक बेहद परेशान हैं। क्योिंक मनपा द्वारा नोटीस देने के बाद फरवरी के अंत में उक्त नाले से सटे शरदनगर के कई पात्र झोपड़ों को बिना पुनर्वासन कराये ही भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच तोड़ दिया गया। ऐसे लोग फरवरी से अबतक मनपा एम पश्चिम का चक्कर काट रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस्लामपुरा के बड़े नाले से सटे झोपडावासियों में दहशत का माहौल है।क्योंकि इस्लामपुरा के पात्र और अपात्र लोगों को मनपा द्वारा नोटिस दिया गया है। लेकिन तोड़ने की तिथि तय नहीं है। हालांकि मनपा के सबंधित अधिकारियों ने यहां की जनता को अश्वासन दिया है कि उन्हें माहूल के म्हाडा कॉलोनी या अन्य स्थानों पर भेजने के बजाए इन दोनों नगरों से सटे मुकुंद नगर में ही पुनर्वासन कराया जाएगा। सबंधित अधिकारियों की राय पर इस्लामपुरा के लोगों ने फरवरी में तोड़क कार्रवाई के बाद 15 मार्च 2019 को मनपा के इस्टेट डिपार्टमेंट व सहायक आयुक्त एम पश्चिम को आवेदन दिया, जिसका रिसीविंग क्रमांक 19379 है। उक्त आवेदन पर 23 पात्र लोगों ने अपना हस्ताक्षर भी किया है। आवेदन में कहा गया है कि इस्लामपुरा नाला विस्तारीकरण परियोजना में बाधित लोगों को दूसरी जगह भेजने के बजाए मुकुंदनगर में पुनर्वास कराया जाए।
हालांकि इससे पहले इस्लामपुरा व शरदनगर की जनता स्थानीय विधायक प्रकाश फातर्पेकर और नगरसेवक श्रीकांत शेट्ये से भी इस सबंध में कई बार मिल चुके हैं। लेकिन कोई हल न निकलता देख लोगों ने सांसद का दरवाजा खटखटाया है। सांसद के आश्वासन के बाद लोगों में आस बंधी है।
261 total views, 1 views today