राममंदिर निर्माण के लिए सख्त कानून लाये सरकार- शेवाले
नई दिल्ली। राममंदिर निर्माण के लिए शुरुवात से ही आग्रही भूमिका लेनेवाली शिवसेना ने संसदीय अधिवेशन के शुरुवात में ही फिर एक बार राममंदिर का मुद्दा आक्रमकता से उठाया है। दक्षिण- मध्य मुंबई के सांसद राहुल शेवाले जी ने लोकसभा के शून्य प्रहर में, विश्वभर के हिंदुओ की भावनाओ का आदर करते हुए सशक्त कानून लाकर राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया। दुसरी बार सांसद बने शेवाले ने इस दुसरी टर्म में अधिवेशन में पहला सवाल ही राम मंदिर के बारे में उपस्थित किया। लोकसभा के शून्य प्रहर में सांसद राहुल ने 500 साल पुराने राममंदिर के वैभवशाली इतिहास को उजागर किया। शेवाले ने कहा, हिंदुओ का मनोबल तोडने के लिए 1528 में मुगलो ने राममंदिर ध्वस्त कर मलबे से मस्जिद जैसा एक ढाचा खडा किया। लेकिन यहा पर कभी भी नमाज अदा नही की गई। 23 दिसंबर 1949 से इस जगह पर राम के नाम पर भजन-कीर्तन शुरु हुए। इसी वक्त तत्कालीन जीलाधिकारी श्री. नायर जी ने इस ढाचे को विवादास्पद करार देकर बंद किया। वास्तविक, इस स्थान की खुदाई में यहा पर राममंदिर होनेे के पुख्ता सबूत मिले थे। बावजुद 70 साल तक हिंदुओ को न्याय नही मिल पाया। आज ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है।”
सांसद राहुल शेवाले जी ने आज कहा, “पिछले सप्ताह में शिवसेना पक्षप्रमुख आदरणीय उद्धवजी ठाकरे ने शिवसेना सांसदो के साथ अयोध्या में जाकर रामलल्ला के दर्शन किए। उसी वक्त, राममंदिर निर्माण के लिए सशक्त अध्यादेश लाने की मांग केंद्र सरकार से की।”
अपने भाषण को समाप्त करते हुए सांसद शेवाले जी ने, राममंदिर के निर्माण के लिए सशक्त कानून लाने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया।
331 total views, 1 views today