लाभुक ने डीसी से मिल जताया आभार, रोजगार सेवक पर कार्रवाई का निर्देश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते दिनों बोकारो जिला के हद में चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में एक फरियादी द्वारा अबुआ आवास स्वीकृति के लिए रोजगार सेवक पर घुस लेने का आरोप लगाया गया था।
जिला उपायुक्त के पहल के बाद घुस की राशि वापस कर दिया गया। इसे लेकर 20 मई को फरियादी उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार चंदनकियारी में आयोजित जनता दरबार में सुबेदार चौधरी नामक लाभुक ने अबुआ आवास स्वीकृति को लेकर चंदनकियारी प्रखंड के पोलकिरी पंचायत के रोजगार सेवक अमर कुमार बाउरी पर 20 हजार रूपए घूस लेने का आरोप लगाया गया था। इस बाबत पीड़ित द्वारा कई सक्ष्य भी डीसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।
जांच क्रम में मामला सही पाते हुए, डीसी ने संबंधित रोजगार सेवक को घूस के एवज में ली गई 20 हजार की राशि अविलंब वापस करने को कहा था। इसी मामले में राशि वापस मिलने के बाद 20 मई को लाभुक सुबेदार चौधरी समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष पहुंचकर डीसी के प्रति आभार जताया। उधर, बोकारो डीसी ने इस मामले में संबंधित रोजगार सेवक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई को लेकर निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिया है। डीसी ने कहा कि आमजनों को किसी भी स्तर पर परेशान करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
56 total views, 56 views today