मुंबईः महज 3 साल 11 माह की साईमा शोएब सुर्वे ने इस साल रमजान शरीफ के सारे रोजे रख कर यह साबित कर दिया कि इरादा पवका हो तो कोई काम मुश्किल नही है। कुर्ला पूर्व के साई सेवा सोसाइटी की रहने वाली साईमा किड्स गार्डन में नरर्सरी की छात्रा है।
गौरतलब है कि तपती धूप और शिद्दत की गर्मी होने के बावजूद साईमा ने रोजा रखना शुरू कर दिया और आज उसकी जिंदगी का 28 वां रोजा है। साईमा ने 2019 के रमजान शरीफ में पूरा रोजा रहने का फीसला किया है। इस साल रमजान शरीफ की शुरुआत शिद्दत की गर्मी से शुरू हुआ जो अब भी चल रहा है। इस साल रनजान शरीफ की गर्मी ने अच्छे अच्छों को हिला कर रख दिया। लेकिन इस मासूम ने इस्लाम के अन्य फरायजों को पूरा करने में लगी है। साईमा ने साबित कर दिया कि मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता यारों, हौसलों में उड़ान होती है।
714 total views, 2 views today