विश्व स्वस्थ्य दिवस विशेष कार्यक्रम
मुम्बई: गोरेगांव के रायन इंटरनेशनल स्कूल में अन्य संस्थानों से हट कर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। गोरगांव पूर्व में स्थित स्कूल की प्रिंसिपल कविता हेगड़े, सुपरवाइजर रोशनी मेहता, चारु पुरो, साधना गायकवाड़, निकिता और जुई सय्यद व अन्य टीचर्स के सहयोग से यहां के छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए खान, पान व अन्य सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर प्रिंसिपल हेगड़े ने बताया कि यहां के स्टूडेंट्स को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर छात्रों ने सलाद के अलावा कई पौस्टिक एवं स्वादिस्ट भोजन का नमूना बनाया। इस मौके पर रायन इंटरनेशनल स्कूल के सभी मानिंद लोग मौजूद थे।
484 total views, 1 views today