अशोक कुमार/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर में 6 अप्रैल को शांति और सौहार्द पुर्ण तरीके से रामनवमी उत्सव मनाया गया। प्रखंड के हद में कई अखाड़ों में रामनवमी का लाठी खेल खेला गया, जिसमें बेको, औरा, खेतको, बालक, तिरला आदि अखाड़ा शामिल है।
इस अवसर पर बगोदर बड़ा अखाड़ा में स्थानीय विधायक नागेन्द्र महतो ने फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख, बगोदर बीडीओ सहित अन्य सम्मानितों का जोरदार स्वागत किया गया।
ज्ञात हो कि रामनवमी के मौके पर बगोदर में कई अखाड़ो का झण्डा मिलन होता है, जिसमें काफी भीड़ उमड़ती है। इसे लेकर बगोदर प्रशासन मुस्तैद थी। जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी प्रकार का कोई अनहोनी ना हो।
रामनवमी जुलूस में अयोध्या धाम स्थित राम मंदिर में बने मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम की मुर्ति के आकार का मुर्ति बनाया गया था। वहीं बेहद सुन्दर झांकी में हनुमान सहित श्रीराम के सेना का आकर्षक झांकी निकाली गयी थी, जो सभी का नजर उस ओर आकर्षित कर रहा था।
वहीं रामनवमी के मौके पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। अंजुमन कमेटी बगोदर ने पुष्प वर्षा कर रामनवमी जुलूस में शामिल राम भक्तों का स्वागत किया। अंजुमन कमेटी बगोदर द्वारा लगाए गए स्टॉल के समीप जैसे ही जुलूस पहुंची, मुस्लिम भाइयों ने पुष्प वर्षा करना शुरू कर दिया। इसके बाद नेहरू चौक मुख्य अखाड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान खेल करतब कर रहे रामभक्तो पर भी पुष्प वर्षा की गई।
अंजुमन कमेटी द्वारा बगोदर अखाड़ा के पास एक स्टॉल लगाया गया। जिसमें बोतल में पानी के अलावा शरबत की व्यवस्था की गई थी। जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को बोतल में पानी और ठंडा देकर प्यास बुझाने का काम किया गया। अंजुमन कमेटी की इस पहल की सभी ने सराहना की। रहिवासियों ने कहा कि बगोदर में एक बार फिर हिन्दू-मुस्लिम एकता का मिसाल देखने को मिल रहा है।
39 total views, 2 views today