रामनवमी एवं दुर्गापूजा को लेकर ताजपुर थाना में शांति समिति की बैठक
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर थाना परिसर में 4 अप्रैल को रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पूजा कमिटियों के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में सबसे पहले थानाध्यक्ष द्वारा पूर्व से निर्धारित रूट की जानकारी ली गई, साथ ही सरकार द्वारा तय नियम व शर्तों की जानकारी दी गई। शांति समिति की बैठक में पूर्व से तय रूट में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया गया। साथ हीं कहा गया कि रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा पर प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी।
बैठक में जुलूस के दौरान नशापान नहीं करने, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले नारे नहीं लगाने, हथियारों का प्रदर्शन नहीं करने, अश्लील गाना नहीं बजाने, डीजे नहीं बजाने, लहेरियाकट एवं साइलेंसर खोलकर बाईक नहीं चलाने आदि का हिदायत दी गयी। थानाध्यक्ष द्वारा पूजा पंडाल एवं जुलूस के दौरान पदाधिकारी एवं जवानों के चौकस रहने की जानकारी दी गई।
बैठक की अध्यक्षता ताजपुर बीडीओ गौरव कुमार, संचालन थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने किया।
मौके पर अनुमंडलाधिकारी दीलीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय, मुफस्सिल इंस्पेक्टर, आरओ रोहन रंजन समेत नप अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चौधरी, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अनिकेत कुमार अंशु, भाकपा-माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, नौशाद तौहीदी, कांग्रेस के अब्दुल मलिक, राजद के तबरेज आलम, समाजसेवी राजकुमार राय, आकिब एकबाल, वार्ड पार्षद अजहर मिकरानी, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुरेश राय, पूर्व मुखिया विनोद राय, समाजसेवी केशु, उपाध्यक्ष कमलेश राम, शिक्षाविद आदर्श कुमार पिंटू, राहुल राय, मो. मनौव्वर समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
28 total views, 28 views today