मंत्री ने किया अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सीएचसी व् पीएचसी का उद्घाटन

स्वास्थ्यकर्मियों के बीच एईएस कीट का वितरण, तीन माह में 41 हजार की होगी बहाली

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सारण वासियों को बड़ी सौगात दी है। मंत्री ने 19 मई को सारण जिला के हद में लहलादपुर, बनियापुर और नगरा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और बनियापुर के भिट्टी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का उद्घाटन किया। इसके निर्माण पर 24 करोड़ 37 लाख रुपए खर्च हुए।

सीएचसी एवं पीएचसी के उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सोंच सिर्फ भवन बनाना नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सेवाओं का विस्तार करना भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार का मकसद आमजनों को सभी सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने का है।

सरकार का मकसद सामान्य और लाचार व्यक्ति को स्वास्थ सहायता के लिए किसी के सामने हाथ नहीं उठाना पड़े इसका है। कहा कि सभी अस्पतालों में आसानी से उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच छह वर्षों से हमने चमकी को लगभग समाप्त सा कर दिया है। शुभारंभ के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने एएनएम को चमकी किट भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह हर स्वास्थ्य संस्थानों को दिए जाएगें। इसमें 13 प्रकार के उपकरण हैं। उन्होने कहा कि जल्द हीं स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों की कमी को दूर किया जायेगा।

अब हर मरीज को मिलेगा समुचित इलाज, नए अस्पतालों में सभी आधुनिक सुविधाएं

स्वास्थ्य मंत्री पांडेय द्वारा सारण जिला के हद में लहलादपुर, बनियापुर और नगरा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बनियापुर के भिट्टी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस सुसज्जित अस्पताल का निर्माण कराया गया है। कहा कि प्रत्येक सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में लगभग 7 करोड़ 69 लाख रूपये की लागत आयी है। वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 1 करोड़ 30 लाख की लागत से बना है। उन्होंने बताया कि 30 बेड का लहलादपुर और बनियापुर सीएचसी जी+2 बना है। वहीं 30 बेड नगरा सीएचसी चार मंजिला बनाया गया है।

बताया कि बीएमएसआईसीएल द्वारा निर्माण कार्य किया गया है। प्रत्येक सीएचसी का निर्माण लागत ₹7.69 करोड़ है। यहां ओपीडी डॉक्टर रूम, माइनर ओटी, एक्सरे, अल्ट्रा साउंड, प्रसव पूर्व और बाद देखभाल की सुविधा, मेजर ओटी, आईसोलेशन वार्ड, महिला और पुरुष वार्ड, मेडिकल गैस पाइपलाइन, फायर फाइटिंग सिस्टम, विशेष उपचार इकाई, आरओ जल, महिला-पुरुष-दिव्यांग शौचालय, वर्षा जल संचयन आदि की सुविधा उपलब्ध है। कुल 24 करोड़ 37 लाख की योजनाओं की सौगात दी है।

बताया कि बनियापुर प्रखंड के हद में भिट्टी में एक करोड़ 30 लाख लागत से बना एपीएचसी का भी उद्घाटन किया गया। माइनर ओटी (ऑपरेशन थियेटर), हेल्थ एवं वेलनेस हॉल, बच्चों की देखभाल कक्ष, स्टाफ रूम, औषधि भंडारण कक्ष, चिकित्सा अधिकारी कक्ष, अन्य आधुनिक सुविधाएँ यथा फर्नीचर, सीसीटीवी, शुद्ध पेयजल, शौचालय (महिला, पुरुष व दिव्यांग) उपलब्ध है।

इस अवसर पर यहां स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने कहा कि तीन माह के अंदर 41 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस है कि जरूरतमंदो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर पिटारा खोल दिया है। तीन माह के अंदर लगभग 41 हजार राज्यवासियों को नौकरी मिलेगी। इसके अलावा अगले 15 दिनों के अंदर 10,600 एएनएम की भी नियुक्ति की जाएगी।

मौके पर महाराजगंज के सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, एकमा के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, लहलादपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी कुमारी, बनियापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र मोहन समेत अन्य मौजूद थे।

 39 total views,  39 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *