बोकारो में दो दिवसीय आधारभूत एवं उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिले में नवचयनित सेविकाओं और सहायिकाओं के लिए दो दिवसीय आधारभूत एवं उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 22 मई को जिला परिषद सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बोकारो जिला उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह प्रशिक्षण नव चयनित सेविकाओं एवं सहायिकाओं को उनके दायित्वों और कार्यक्षेत्र की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात वे अपने-अपने केंद्रों का संचालन शुरू करेंगी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सेविकाओं और सहायिकाओं की भूमिका पहले से कहीं अधिक व्यापक हो चुकी है। गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात शिशुओं के पोषण और देखभाल तक की जिम्मेदारी इन पर होती है।

उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में इनकी भागीदारी अहम है। प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें उनके कर्तव्यों, कार्य प्रणाली और योजनाओं की जानकारी देकर सशक्त और सक्षम बनाया जा रहा है, ताकि वे अपने केंद्रों पर बेहतर सेवाएं दे सके।

 35 total views,  35 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *