मुंबई। प्रतिबंध के बाद भी प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल पर महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने भारी नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि दुकानदार नहीं माने, तो उनकी दुकानों पर हमेशा के लिए ताले लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले दुकानदारों से हलफनामा लिया जाएगा कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक नहीं बेचेंगे और न ही उसका इस्तेमाल करेंगे।
मंगलवार को प्लास्टिक बंदी को लेकर मंत्रालय में एक अहम बैठक हुई। इसमें युवासेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। बैठक में बोतलबंद पानी की तरह ही चिप्स नमकीन के पैकेट वापस देने पर भी भुगतान देने पर चर्चा की गई। सरकार ने निर्णय लिया है कि चिप्स और नमकीन जैसे खाद्य पदार्थों के खाली पैकेट के लिए कंपनियों को कलेक्शन सेंटर बनाने होंगे। कंपनियों को पैकेटों पर लिखना होगा कि वापस करने पर 25 पैसे या 50 पैसे मिलेंगे। सभी प्रकार की प्लास्टिक थैलियां, चाय के कप, थर्माकोल ग्लास, डेकोरेशन थर्माकोल, होटल में पार्सल के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के चम्मच और डिब्बों पर।
302 total views, 1 views today